College Code: (1354) Affiliated to JNCU Ballia 8004862600, 9506546165 College Login Student Login

Administrator's Message

administrator

Mr. Shivendra Bahadur Singh

Administrator, Baba Ramdal Surajdev Smarak P.G. College

प्रिय विद्यार्थियों,
हमारे महाविद्यालय में आपका हार्दिक स्वागत है। यह हमारे लिए अत्यंत गर्व और प्रसन्नता का विषय है कि आप सभी हमारे शिक्षण परिवार का अभिन्न हिस्सा बने हैं। इस संस्थान की नींव केवल शिक्षा देने के उद्देश्य से नहीं रखी गई थी, बल्कि यह सोचकर रखी गई थी कि यहाँ आने वाला हर विद्यार्थी अपने जीवन में ज्ञान, संस्कार, अनुशासन और मानवीय मूल्यों से समृद्ध होकर समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने वाला नागरिक बने।

हमारा महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर अग्रसर है। यहाँ शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना है ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता से परिपूर्ण हों। हम यह मानते हैं कि ज्ञान तभी सार्थक है जब वह मानवता की सेवा में प्रयुक्त हो।

हमारे संस्थान में आधुनिक तकनीक और परंपरागत मूल्यों का सुंदर संतुलन स्थापित किया गया है। यहाँ के शिक्षकगण न केवल आपको पाठ्यक्रम की जानकारी देते हैं, बल्कि जीवन के आदर्शों, नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारियों से भी अवगत कराते हैं। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक विद्यार्थी अपने भीतर छिपी प्रतिभा को पहचान सके और अपने सपनों को साकार करने की दिशा में दृढ़ कदम बढ़ा सके।

हम विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हैं कि वे केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रहें, बल्कि सांस्कृतिक, खेलकूद, वाद-विवाद, समाजसेवा और रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लें। ये गतिविधियाँ आपके आत्मविश्वास, टीमवर्क और नेतृत्व गुणों को निखारने का माध्यम बनती हैं। हमारा मानना है कि एक संतुलित विद्यार्थी ही भविष्य में एक सफल और संवेदनशील नागरिक बन सकता है।

प्रिय विद्यार्थियों, जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। अनुशासन, परिश्रम और ईमानदारी ही वह तीन स्तंभ हैं जिन पर सफलता की इमारत टिकी होती है। आप सभी से मेरा आग्रह है कि इन तीन मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करें और अपने हर कार्य में उत्कृष्टता लाने का प्रयास करें। यह यात्रा भले ही कठिन हो, लेकिन इसका परिणाम सदैव संतोष और सफलता से भरा होगा।

हमारा संकल्प है कि हम आपको न केवल एक योग्य छात्र बनाएँ, बल्कि एक अच्छा इंसान भी बनाएँ — ऐसा इंसान जो समाज, राष्ट्र और मानवता के प्रति अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करे। आपके उज्ज्वल भविष्य और सफल जीवन की मैं हृदय से शुभकामनाएँ देता हूँ।